SSC CHSL Cut Off 2022 in Hindi, एसएससी सीएचएसएल कट ऑफ लिस्ट देखे यहां डिटेल में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 07 Nov 2022 12:29 PM IST

SSC CHSL Cut Off 2022 in Hindi- एसएससी सीएचएसएल भर्ती में सबसे पहले टियर 1 परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस साल होने वाली एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए अभी नोटिस जारी नही किया गया है। पर जल्द ही एसएससी नई सीएचएसएल भर्ती के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करेगा। SSC CHSL भर्ती में टियर 1 परीक्षा के बाद इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज में वर्णनात्मक पेपर देना होता है। लास्ट राउंड यानि टियर 3 में छात्र को स्किल टेस्ट देना होगा। हालाकि टियर 1 परीक्षा के बाद छात्रों को कट ऑफ लिस्ट के आधार पर टियर 2 परीक्षा के लिए शोर्ट लिस्ट किया जाता है। अगर आप भी एसएससी सीएचएसएल भर्ती में शामिल होना चाहते है तो आपको जरुर जानना चाहिए की एसएससी सीएचएसएल की पिछले भर्तियो में कितना रहा है कट ऑफ। इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। तो चलिए जानते है एसएससी सीएचएसएल पिछले भर्तियो का कट ऑफ। अगर आप भी एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको सफलता की एक्सपर्ट सेकेंडरी द्वारा तैयार की गई SSC CGL Exam Free E-Book-  Download Now की सहायता ले सकते है।
November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Table of Content  
SSC CHSL Cut Off 2022 in Hindi
SSC CHSL Cut Off 2021
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 कट ऑफ 2021
SSC CHSL 2019 Tier-1 Cut-Off
SSC CHSL 2018 Tier-1 Cut-Off
एसएससी सीएचएसएल कट-ऑफ 2018-19 टियर -2`


SSC CHSL Cut Off 2022 in Hindi

एसएससी सीएचएसएल भर्ती में होने वाली हर परीक्षा का कट ऑफ अलग-अलग जारी किया जाता है। यह कट ऑफ लिस्ट सेंट्रल गवर्नमेंट के जरिए मिल रहे सभी श्रेणी को छुट को ध्यान में रख कर बनाई जाती है। इस आर्टिकल में आप पिछले सालों में रही एसएससी सीएचएसएल कट ऑफ लिस्ट देख सकते है। 

SSC CHSL Cut Off 2021 (एसएससी सीएचएसएल कट ऑफ)

एसएससी सीएचएसएल भर्ती का आयोजन हर साल करवाया जाता है, साल 2021 की एसएससी सीएचएसएल भर्ती में होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन इस साल 24 मई से 10 जून 2022 तक करवाई गई थी। इस परीक्षा के रिजल्ट के साथ जारी हुई एसएससी सीएचएसएल टियर 1 कट ऑफ निचे दी गई है। 

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 कट ऑफ 2021
 
श्रेणी  कट ऑफ मार्क्स
जनरल 140.18226
अनुसूचित जाति 112.86061
अनुसूचित जनजाति 104.78368
अन्य पिछड़ा वर्ग 140.12370
ईडब्ल्यूएस 131.40838
ईएसएम 55.58610
OH 107.63592
एचएच 65.89994
वीएच 89.87114
पीडब्ल्यूडी - अन्य 56.41375

SSC CHSL 2019 Tier-1 Cut-Off (एसएससी सीएचएसएल 2019 टियर -1 कट-ऑफ)

साल 2019 की एसएससी सीएचएसएल भर्ती में कुल 4893 पदों को भरने के लिए करवाई गए थी। इस भर्ती के लिए रिटेन का आयोजन 2019 में ही करवाया जाना था पर कोरोना महामारी के कारण इस परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी 2021 को करवाया गया था। टियर 1 और टियर 2 कट ऑफ आप निचे देख सकते है। 
 
श्रेणी कट ऑफ मार्क्स
जनरल 159.52
अनुसूचित जाति 136.10
अनुसूचित जनजाति 127.32
अन्य पिछड़ा वर्ग 156.10
ईडब्ल्यूएस 149.98
ईएसएम 87.32
OH 124.36
एचएच 81.08
VI 123.78
अन्य पीडब्ल्यूडी 74.32
 
श्रेणी कट-ऑफ अंक (टियर- I + टियर- II)
उर 222.77406 
अनुसूचित जाति 197.54617
अनुसूचित जनजाति 190.10796
अन्य पिछड़ा वर्ग 215.0381 
ईडब्ल्यूएस 206.77609 
ईएसएम 146.48798 
OH 184.73248 
एचएच 136.64462
VI 184.33209 
अन्य पीडब्ल्यूडी 131.70117 


SSC CHSL 2018 Tier-1 Cut-Off (एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर -1 कट-ऑफ)
 
श्रेणी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग वीएच OH एचएच Ex.S जनरल ईडब्ल्यूएस
डीईओ (सी एंड एजी के अलावा) - - 178.45 - - - - 181.47 -
सीएजी में डीईओ 145.52 136.74 161.72   129.42 98.86 117.13 165.93 163.75
एलडीसी/जेएसए/पीए/एसए 110.09 99.09 133.74 84.87 102.75 58.43 56.11 135.60 127.25


एसएससी सीएचएसएल कट-ऑफ 2018-19 टियर -2
 
श्रेणी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग वीएच OH एचएच Ex.S जनरल ईडब्ल्यूएस
डीईओ (सी एंड एजी के अलावा) # # 243.43 # # # # 252.06 #
सीएजी में डीईओ 181.48 185.15 212.09 # 184.41 148.04 152.55 223.60 215.89
एलडीसी/जेएसए/पीए/एसए 143.93 133.80 167.07 123.54 139.36 93.50 97.82 190.33 161.31
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

SSC CHSL में छात्रों कितने अंक प्राप्त करने चाहिए?

SSC CHSL टियर- II पेपर में, उम्मीदवारों को इसे उत्तीर्ण करने और टियर- III परीक्षा के लिए चयनित होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

क्या Chsl टियर 2 क्वालीफाइंग है?

SSC CHSL परीक्षा का टियर II क्वालिफाइंग प्रकृति की है।

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More