Fastest Century in T20 World Cup: अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 08 Jan 2023 10:10 AM IST

Fastest Century in T20 World Cup- T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन आईसीसी यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा करवाया जाता है, इस साल भी T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित करवाया जाना है। दिन प्रतिदिन T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का क्रिकेट प्रेमियों के बीच क्रेज़ बढ़ता जा रहा है जिस वजह से आप पूरी दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो अपने अपने लीग टूर्नामेंट करवाते हैं। अगर आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि T20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप की पहली सेंचुरी क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 2007 के वर्ल्ड कप में बनाई थी लेकिन T20 अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने 16 मार्च 2016 को मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में बनाई थी। 11 सितंबर 2007 में बनाए गए क्रिस गेल के T20 वर्ल्ड कप के पहले शतक को T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे तेज बनाया गया शतक भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने यह शतक केवल 57 गेंदों में बनाया था। तो वहीं अंतरराष्ट्रीय T20 वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज शतक भारत के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है जिन्होंने 2 मई 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। तो चलिए देखते हैं पूरी सूची अंतरराष्ट्रीय T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में सबसे तेज शतकों की।  Sports E Book For All Exams Hindi Edition

Fastest Century in T20 World Cup (टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक)

 
रैंक खिलाड़ी टीम रन गेंदों स्ट्राइक रेट विरोधी मैदान मैच की तारीख
1 क्रिस गेल वेस्ट इंडीज 100* 48 208.33 इंग्लैंड मुंबई 16 मार्च 2016
2 क्रिस गेल वेस्ट इंडीज 117 57 205.26 दक्षिण अफ्रीका जोहानसबर्ग 11 सितम्बर 2007
3 सुरेश रैना भारत 101 60 168.33 दक्षिण अफ्रीका ग्रोस आइलेट 2 मई 2010
4 महेला जयवर्धने श्री लंका 100 64 156.25 जिम्बाब्वे मितव्ययिती 3 मई 2010
5 ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 123 58 212.06 बांग्लादेश  पैलेट प्ले 21 सितंबर 2012
6 एलेक्स हेल्स इंगलैंड 116* 64 181.25 श्रीलंका क्रिसैटोग्राम 27 मार्च 2014
7 अहमद शहजादी पाकिस्तान 111* 62 179.03 बांग्लादेश  ढाका 30 मार्च 2014
8 तमीम इकबाल बांग्लादेश 103* 63 163.49 ओमान धर्मशाला 13 मार्च 2016
9 अगर बटलर इंगलैंड 101* 67 150.74 श्रीलंका शारजाह 1 नवंबर 2021
Last Update- 21/11/2022

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



 
IAS 2021 टॉपर लिस्ट भारत के पड़ोसी देश विश्व की दस सबसे लंबी नदियां
भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची स्वतंत्रता के बाद भारतीय सेना द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री
 

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतकों की सूची 

खिलाड़ी

गेंदों

विपक्ष

1. डेविड मिलर

35

बांग्लादेश, 2017

2. रोहित शर्मा

35

श्रीलंका, 2017

3. सुदेश विक्रमशेखर

35

तुर्की, 2019

4. शिवकुमार पेरियालवार

39

तुर्की, 2019

5. हेनरी जॉर्ज मुन्से

41

नीदरलैंड, 2019

6. शहरयार बट

41

चेक गणराज्य, 2020

7. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई  

42

आयरलैंड, 2019

8. जीन-पियरे कोत्ज़े

43

बोत्सवाना, 2019

9. रिचर्ड लेवी  

45

न्यूजीलैंड, 2012

10. फाफ डु प्लेसिस

46

वेस्ट इंडीज, 2015

Last Update- 21/11/2022

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

   *रोचक तथ्य*
  •  क्रिस गेल ऐसे पहले खिलाड़ी है, जो T 20 मैच में 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  100 रन बनाए थे।
  • डेविड मिलर, रोहित शर्मा और एस विक्रमसेकारा  ये तीनो ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम सबसे कम गेंदों में 100 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अभी भी हासिल है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं
 

सबसे तेज T20 शतक किसने बनाया है?

T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज शतक बनाने का खिताब दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम है जिन्होंने 35 गेंद में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 शतक बनाया था.

टी20 में सबसे तेज 50 किसने मारा?

T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज अर्धशतक भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

टी20 में सबसे तेज 150 रन किसने बनाए?

T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज 150 रन अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई जारी ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ बनाए थे.

टेस्ट मुकाबलों में सबसे धीरे 100 रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं?

जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में, भारत के संजय मांजरेकर ने सबसे धीरे टेस्ट शतक 397 गेंदें में बनाए है।

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More